संभल और मुरादाबाद में डिजिटल अरेस्ट मामले में सीबीआई के छापे
Sambhal News - केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संभल और कुंदरकी में छापेमारी की। पूछताछ के दौरान एक जींस कारोबारी को हिरासत में लिया गया। कुंदरकी में तीन युवक फरार हो गए। यह मामला डिजिटल अरेस्ट और फंड ट्रांसफर से...

मुरादाबाद/संभल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दो टीमों ने बुधवार को संभल और कुंदरकी (मुरादाबाद) में छापा मारा। मामला डिजिटल अरेस्ट और फंड ट्रांसफर से जुड़ा बताया जा रहा है। संभल में टीम छह घंटे की पूछताछ के बाद एक जींस कारोबारी को अपने साथ ले गई। वहीं कुंदरकी में अब्दुल्लापुर गांव में टीम तीन युवकों के घर पहुंची। टीम को देख तीनों युवक घरों से फरार हो गए। इस दौरान टीम ने तीनों घरों में दस्तावेज खंगाले। करीब आठ घंटे की छानबीन के बाद टीम कई दस्तावेज कब्जे में लेने के बाद वापस लौट गई। दोनों जगह कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रही। छापे से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे दिल्ली से सीबीआई की एक टीम अचानक संभल के लाडम सराय पहुंची और यहां घर में चल रहे युवक के कारखाने पर दस्तक दी। टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जो लगभग छह घंटे तक चली। पूछताछ मुख्य रूप से कपड़ा कारोबारी के बैंक खाते में दो साल पहले आए करीब ढाई करोड़ रुपये को लेकर की गई। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस पैसे की जानकारी तब मिली थी, जब बैंक की ओर से नोटिस आया। उनका दावा है कि युवक इस पैसे से अनजान था और उसने इसकी शिकायत भी की थी। मामले को लेकर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह मामला डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा हुआ है। सीबीआई की मांग पर स्थानीय पुलिस को उनकी सहायता के लिए लगाया गया था। उधर कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल और बैंक अधिकारियों के साथ तीन युवकों के घरों पर छापा मारा। करीब आठ घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान टीम ने घरों की गहन तलाशी ली और कई दस्तावेज जब्त किए। कार्रवाई के दौरान आरोपी तीनों युवक फरार हो गए। मामले के मुख्य आरोपी माने जा रहे आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए टीम ने बुलाया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि कार्रवाई के लिए टीम ने पुलिस बल की मांग की थी, जिसे हमारी ओर से उपलब्ध कराया गया। टीम किस मामले में कार्रवाई कर रही थी, इसकी कोई जानकारी हमारे पास नहीं थी।
20 लोगों के खुलवाए थे बैंक में खाते, आई थी मोटी रकम
संभल। लाडम सराय मोहल्ले के लोगों में भी इस मामले को लेकर हलचल है। सूत्रों की मानें तो इलाके के करीब 20 अन्य लोगों के बैंक खाते भी इसी प्रकार खुलवाए गए थे, जिनमें बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। बताया जा रहा है कि यह मामला किसी बड़े साइबर फाइनेंशियल घोटाले से जुड़ा हो सकता है, जिसमें फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर रकम ट्रांसफर की गई है। सीबीआई फिलहाल संभल के युवक को दिल्ली ले गई है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी इस घोटाले में सीधे तौर पर शामिल है या किसी बड़े नेटवर्क का मोहरा बना है। स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई से हैरानी का माहौल है। सभी की निगाहें अब सीबीआई की अगली कार्रवाई और जांच के निष्कर्षों पर टिकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।