संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी शिकायतें
Sambhal News - चन्दौसी में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का तत्काल निस्तारण किया गया। ग्रामीणों ने एक मंदिर पर अवैध कब्जा हटाने...

चन्दौसी। तहसील में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायत सुनी और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। सोमवार को तहसील परिसर के सभागार में डीएम डा. राजेन्द्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। वहीं एसपी ने भी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील में 40 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डा. तरूण पाठक, एसडीएम निधि पटेल, तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने मंदिर से कब्जा हटाने को लेकर किया प्रदर्शन
चन्दौसी। थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव ढाढ़ौल के ग्रामीणों ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर गांव के मंदिर पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रदर्शन किया। शिकायत दर्ज कराकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की।
गांव ढाढ़ौल के जगतपाल, गोपाली, लाला राम आदि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम समाज की जगह पर राधा कृष्ण का मंदिर बना हुआ है। जिस पर गांव के दो ग्रामीणों ने दूसरे जनपद के दो लोगों से फर्जी बैनाम करा लिया है। जोकि जिन लोगों ने बैनाम किया है। उनका मंदिर की जमीन पर कोई हक नहीं है। सात मार्च को फर्जी बैनामा कराने वाले मंदिर को तोड़ने पहुंचे तो उसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध कब्जा करने वाले मंदिर की भूमि पर नीव खोद कर अवैध दीवार बनाना चहाते है। इसी को लेकर आज ग्रामीण संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन किया। शिकायत दर्ज कराकर मंदिर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की इस अवसर पर मनोहर, यशपाल, चन्द्रपाल, जगदीश, जगत पाल, धर्मवीर, वीरपाल, दिनेश, राजाराम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।