Charge Sheet Filed Against Accomplices of Sharik Satha in Sambhal Violence Case संभल हिंसा: शारिक साठा गैंग के दो गुर्गों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCharge Sheet Filed Against Accomplices of Sharik Satha in Sambhal Violence Case

संभल हिंसा: शारिक साठा गैंग के दो गुर्गों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

Sambhal News - संबल के जिला न्यायालय में चार हत्याओं के आरोपी शारिक साठा के गुर्गों गुलाम और मुल्ला अफरोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा: शारिक साठा गैंग के दो गुर्गों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

जिला न्यायालय स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में संभल बवाल में चार हत्याओं के आरोपी बनाए गए शारिक साठा के गुर्गे गुलाम और मुल्ला अफरोज के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अभी एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होना शेष है। संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी नईम, अयान, तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ व सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी रोमान की मौत हो गई थी। जबकि काफी संख्या में लोग, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हो गए थे। इसके बाद मृतक के परिजनों ने अलग-अलग तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया तो इसमें शारिक साठा गिरोह के गुर्गों द्वारा गोली चलाने की बात सामने आई थी। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी मुल्ला अफरोज की थी। इसके अलावा बबाल में शारिक साठा के दो गुर्गे गुलाम और वारिस के शामिल होने की जानकारी मिली थी। पकड़े गए मुल्ला अफरोज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी बताया था कि बवाल में चलाने के लिए गिरोह के सरगना शारिक साठा ने ही आदेश दिए थे और हथियार मुहैया कराए थे। साथ ही शारिक साठा ने अपने गुर्गों से यह भी कहा था कि गोली इस तरह से चलाई जाएं की शहर का अमन चैन पूरी तरह से बिगड़ जाए। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दो गुर्गों गुलाम व मुल्ला अफरोज के खिलाफ चार्जशीट शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। तीसरे गुर्गे वारिस के खिलाफ शीघ्र ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।