साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वापस कराई ठगी की रकम
Sambhal News - रंपुरा गांव के युवक अल्लादीन के साथ ठगी हुई, जब साइबर ठगों ने खुद को ट्रेजरी अधिकारी बताकर तीन लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित...

बहजोई क्षेत्र के रंपुरा गांव निवासी युवक के साथ ट्रेजरी अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये की ठगी की गई थी। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की रकम वापस कराई। रंपुरा गांव निवासी अल्लादीन को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने खुद को ट्रेजरी का अधिकारी बताकर तीन लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए संबंधित खातों को फ्रीज कराकर पीड़ित के पूरे 3,00,273 रुपये वापस कराए। साइबर क्राइम थाना पुलिस की लोगों से अपील है कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपने खाते की गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।