होमगार्ड के साथ मारपीट कर युवक को चौकी से छुड़ाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज
Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र में एक युवक को हिरासत में लेने के बाद उसके परिजनों ने होमगार्ड के साथ मारपीट कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और घायल...

कैलादेवी थाना क्षेत्र की सौंधन पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक को उसके परिजनों ने होमगार्ड के साथ मारपीट कर छुड़ाने का प्रयास किया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड के साथ मारपीट करने की आरोपी महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया और थाने ले गई। पुलिस ने घायल होमगार्ड का मेडिकल कराया और उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। सौंधन निवासी ओमवती बुधवार देर रात पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उसका बेटा ओमवीर आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। पुलिस पहुंची और ओमवीर को पकड़कर चौकी ले गई। उसके परिजन चौकी पहुंचे और वहां मौजूद होमगार्ड राजेश कुमार से ओमवीर को छोड़ने को कहा, जिस पर होमगार्ड ने कहा कि चौकी प्रभारी के आने पर समझाकर छोड़ देंगे लेकिन उसके परिजन आक्रोशित हो गए और होमगार्ड के साथ मारपीट कर ओमवीर को छुड़ाने का प्रयास किया। मारपीट में होमगार्ड घायल हो गया। होमगार्ड ने चौकी प्रभारी और थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर चौकी व थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड के साथ मारपीट करने की आरोपी महिला ओमवती और उसके परिवार के लोगों को पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि होमगार्ड का मेडिकल कराया है। उसकी तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।