Farmers Day Meeting Addresses Issues of Ration Seed Black Marketing and Crop Subsidies किसानों ने डीएम के समक्ष रखीं समस्याएं, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers Day Meeting Addresses Issues of Ration Seed Black Marketing and Crop Subsidies

किसानों ने डीएम के समक्ष रखीं समस्याएं

Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। किसानों ने राशन, धान बीज, खाद-बीज की कालाबाजारी समेत समस्याएं उठाईं। डीएम ने समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने डीएम के समक्ष रखीं समस्याएं

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसानों की ओर से राशन, बसंती धान बीज, खाद-बीज की कालाबाजारी व ओवररेट बिक्री समेत अन्य समस्याएं रखी गईं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस बीच कृषि, उद्यान, सहकारिता विभाग समेत कृषि विज्ञान केंद्र आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना की किस्म, रोग तथा बोने की प्रक्रिया व कृषि विभाग ने मक्का बीज पर मिलने वाले अनुदान, फार्मर रजिस्ट्री तथा फैमिली आईडी पर चर्चा की। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि जिन किसानों के पास राशन कार्ड नहीं हैं वह फैमिली आईडी बनवाएं। फार्मर रजिस्ट्री, पीएम कुसुम सोलर, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि के लिए जागरूक किया गया। डीएम ने कहा कि सभी किसानों जैविक खेती करें। सीडीओ गोरखनाथ भटट ने कहा कि हिवरे बाजार के बारे में जानकारी देते हुए चर्चा की। जल संरक्षण पर जोर दिया गया। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मक्का, प्याज व लहसुन की खेती पर जोर दिया। इस दौरान डीडी कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, डीओए प्रबोध मिश्रा, डीएचओ सुघर सिंह समेत किसानों में बिजेंद्र सिंह यादव, आशिक रजा, बाबूराम प्रजापति, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।