Grand Hanuman Jayanti Procession Preparations Underway in Gawan हनुमान जन्मोत्सव पर तैयारियां अंतिम चरण में, 12 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand Hanuman Jayanti Procession Preparations Underway in Gawan

हनुमान जन्मोत्सव पर तैयारियां अंतिम चरण में, 12 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Sambhal News - गवां कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। 12 अप्रैल को 26वीं भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। बंगाल के कारीगरों द्वारा सजावट की जा रही है। शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरों से पुष्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 10 April 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव पर तैयारियां अंतिम चरण में, 12 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

गवां। गवां कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर माहभर से चल रही तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। 12 अप्रैल को होने जा रही 26वीं भव्य हनुमान शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसमें बंगाल से आए कारीगरों द्वारा सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन जय हनुमान मंडल द्वारा किया जा रहा है, जिसके कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिन-रात जुटे हुए हैं। मंडल के सदस्यों ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य बाजार को जगह-जगह भगवा पताकाओं और ध्वजों से सजाया जाएगा, जिससे धार्मिक उत्सव की गरिमा और भक्ति का माहौल बना रहेगा। शोभायात्रा के दौरान एक दर्जन से अधिक ड्रोन कैमरों से विभिन्न झांकियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी। बबराला चौराहे से लेकर संभल चौराहे तक शोभायात्रा मार्ग पर रंग-बिरंगी रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है, जो यात्रा को और भी भव्यता प्रदान करेगी। मंडल के कार्यकर्ता क्षेत्र के छोटे-बड़े गांवों में जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर का हिस्सा बन सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।