सिंधु जल रोकने के फैसले पर हिंदू जागृति मंच ने जताया आभार
Sambhal News - भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते पर कठोर रुख अपनाने के फैसले का हिंदू जागृति मंच ने स्वागत किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब पानी और बिजली...

भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते पर कठोर रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की ओर बहने वाले जल पर रोक लगाने के फैसले का हिंदू जागृति मंच ने स्वागत किया है। दुर्गा कॉलोनी स्थित ज्ञानदीप मंदिर में आयोजित बैठक में मंच के कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने सिंधु जल समझौते को चुनौती देने का साहस नहीं किया था, लेकिन मोदी सरकार ने यह कार्य कर दिखाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब पानी, अन्न और बिजली के बिना तड़पने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने पाकिस्तान पर निर्णायक सैन्य कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह समय है कि भारत आतंक के समर्थन को लेकर पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाए। बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया। बैठक में रचित रस्तोगी, मोहित गुप्ता, सुमन वर्मा, राजेंद्र गुर्जर, सुभाष चंद्र शर्मा, अरविंद शंकर शुक्ला, अंकुर रस्तोगी ने भारत सरकार के इस कदम को 'वाटर स्ट्राइक' करार देते हुए सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।