दूसरे समुदाय के युवती से मिलने पहुंचे युवक को पकड़ा
Sambhal News - सोमवार की शाम एक युवक दूसरे समुदाय की युवती से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां युवती के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों भागकर कोतवाली पहुंचे और शादी करने की इच्छा जताई। युवती के परिजन विरोध में आए,...

कोतवाली के एक मोहल्ला में सोमवार की शाम एक युवक दूसरे समुदाय के युवती से मिलने पहुंच गया। जहां युवती के परिजनों उसे पकड़ लिया। किसी तरह युवक युवती वहां भागकर कोतवाली पहुंच गए। युवक व युवती शादी करने के लिए तैयार है। दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली के एक मोहल्ले निवासी युवक का दूसरे मोहल्ला निवासी दूसरे समुदाय की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार देर शाम युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। जहां युवती के परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इससे मोहल्ले में भीड़ लग गई। किसी तरह दोनों भाग कर कोतवाली पहुंच गए। मामला दो समुदाय को होने के कारण दोनों को थानों में बैठा लिया।
इस दौरान युवती के परिजन मोहल्ले के लोगों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने बेटी को भगा ले जाने की तहरीर दी, लेकिन उसकी बेटी पहले ही युवक के साथ बैठी हुई थी। इसके बाद कोतवाली में दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई। पुलिस ने सभी को वापस कर दिया। जबकि युवक युवती को अपनी सुरक्षा में कोतवाली में बैठा लिया। युवती ने युवक के साथ शादी किए जाने की इच्छा जाहिर की है। युवक के परिजन दोनों की शादी के प्रयास में लगे हुए हैं। जबकि पिता ने युवती से संबंध समाप्त करने की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि दोनों ही बालिग है और वह निर्णय लेने में सक्षम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।