चैत्र पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, राजघाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब
Sambhal News - चैत्र पूर्णिमा पर बबराला के राजघाट गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग दूर-दूर से गंगा में स्नान करने आए। श्रद्धालुओं ने गंगा जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और गंगा मईया की जय-जयकार...

बबराला। चैत्र पूर्णिमा पर शनिवार को बबराला स्थित राजघाट गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मोक्षदायिनी गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु दूर-दराज के क्षेत्रों से ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक, कार और डग्गामार वाहनों से पहुंचे। स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब देखने लायक था। शनिवार सुबह से ही चंदौसी, बहजोई, डिबाई और आसपास के क्षेत्रों से लोग अपने परिवार सहित गंगाघाट पहुंचने लगे। सभी ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और गंगा मईया की जय-जयकार के साथ स्नान पर्व को श्रद्धा से मनाया। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई लोग डग्गामार वाहनों में खचाखच भरकर गंगा स्नान को पहुंचे। बबराला से राजघाट जाने वालों की संख्या अधिक रही, जिसके चलते इंदिरा चौक सहित कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बनी रही। गंगाघाट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने बताया कि गंगा जल में स्नान कर आत्मिक शांति और पवित्रता की अनुभूति होती है। गंगा मईया के प्रति लोगों की गहरी आस्था और श्रद्धा इस आयोजन को विशेष बना देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।