Mother s Day Celebrated with Joy in Schools Events Games and Dance Performances स्कूलों में मनाया गया मदर्स डे, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMother s Day Celebrated with Joy in Schools Events Games and Dance Performances

स्कूलों में मनाया गया मदर्स डे

Sambhal News - शहर के विभिन्न स्कूलों में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गेम्स और नृत्य शामिल थे। न्यू सत्यम अकादमी में माँ के महत्व पर चर्चा की गई और जीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में मनाया गया मदर्स डे

शहर के विभिन्न स्कूलों में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित का अपनी मां के लिए याद किया गया। मां के साथ विभिन्न कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए। कैथल गेट स्थित न्यू सत्यम अकादमी में मदर्स डे मनाया गया। जिसमें माँ के महत्व के बारे में बताया गया कि माँ अपनी खुशियाँ त्यागकर बच्चों की छोटी-छोटी जरुरतों का ख्याल रखती हैं। इसके साथ ही फन गेम्स जैसे मोती को धागे में पिरोना, चम्मच से चनों को उठाना, आँख पर पट्टी बाँधकर गिलास उठाना, फेस पर बिंदी लगाना आदि गेम्स कराए गए। खेल में विजेता हर्षिता, पारुल, चारु आदि रही।

वहीं गणेश मेला ग्राउंड स्थित जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सैकेंड्री स्कूल के किंडरगार्टन सेक्शन में मातृ दिवस मनाया गया। जिसमें सभी छात्रों की माताओं को ग। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दी प्रज्वलित करके किया गया। उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपनी माता को समर्पित एक नृत्य पेश किया गया। इस कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 बच्चों की माताओं ने प्रतिभग किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक मनोज गुप्ता, योजना गुप्ता, प्रधानाचार्य अभिनव भारद्वाज मौजूद रहे। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महाजन भी मनाया गया मातृ -पितृ पूजन दिवस। मां शारदा के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने अपनी माताओं के चरण धोकर , माथे पर तिलक लगाकर पुष्पों के हार पहनाए। सभी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं शनिवार को एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष में बच्चो की रैंप वॉक आयोजित कराई गई। जिसमें सभी भारतीय परिधानों में रैंप पर नजर आए । संचालिका संगीता भार्गव दुनियाभर में हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन हर मां के प्यार, त्याग और तपस्या को याद करते हुए उन्हें स्पेशल महसूस करवाने के लिए मनाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।