संभल में मिलावटखोरों की खैर नहीं, मोबाइल ऐप से होगी त्वरित शिकायत, कार्रवाई भी तुरंत
Sambhal News - संभल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ नई पहल की है। होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे, जिनमें QR कोड होगा। उपभोक्ता मोबाइल ऐप से शिकायत दर्ज कर...

संभल। अब मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई महज एक क्लिक की दूरी पर होगी। शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक नई पहल की है, जिसके तहत होटल, रेस्टोरेंट और खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। इन स्टीकरों में दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर उपभोक्ता सीधे मोबाइल ऐप के जरिए मिलावट की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई मोबाइल ऐप पर दर्ज शिकायतों पर विभाग की टीम त्वरित संज्ञान लेगी और मौके पर जाकर जांच करेगी। इससे उपभोक्ताओं को न सिर्फ सुविधा मिलेगी, बल्कि मिलावटखोरों पर लगाम कसने में भी मदद मिलेगी।इस
नई व्यवस्था से व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। अब खाद्य लाइसेंस और पंजीकरण के लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। मोबाइल ऐप के माध्यम से वे आसानी से आवेदन कर सकेंगे, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। लोगों में बढ़ेगा जागरूकता का भाव संभल। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को अधिकार मिलेगा, बल्कि समाज में मिलावट के खिलाफ जागरूकता भी बढ़ेगी। इससे आमजन का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा और व्यापार में पारदर्शिता आएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह के मुताबिक, बहुत जल्द शहर के प्रमुख होटल, मिठाई दुकानों, रेस्टोरेंट और खाद्य प्रतिष्ठानों पर ये स्टीकर लगने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।