Peaceful Jumma Alvida Observance in Sensitive City Security Measures Implemented अलविदा की नमाज को छह जोन, 13 सेक्टरों में बांटा शहर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPeaceful Jumma Alvida Observance in Sensitive City Security Measures Implemented

अलविदा की नमाज को छह जोन, 13 सेक्टरों में बांटा शहर

Sambhal News - संवेदनशील शहर में जुमा अलविदा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर को छह जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली है। एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 March 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
अलविदा की नमाज को छह जोन, 13 सेक्टरों में बांटा शहर

संवेदनशील शहर में जुमा अलविदा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर को छह जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। गुरुवार शाम को एएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा के इंतजाम परखे। बीते वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। शुक्रवार को जुमा अलविदा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील शहर को छह जोन और 13 सेक्टरों में बांटकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। मिश्रित और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी के साथ आरआरएफ बल तैनात किया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर स्पष्ट कर दिया है कि सड़कों पर छतों पर नमाज नहीं होगी। शांतिपूर्ण तरीके से नियम अनुसार जुमा अलविदा की नमाज संपन्न होगी। शहर में टंडन तिराहा से डाकखाना मार्ग पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी, जिससे बाजार में भीड़ के हालात नहीं बनें। एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने बताया कि जुमा अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैयारी पूरी है। जोन व सेक्टर व्यवस्था लागू रहेगी और सभी प्वाइंटों पुलिस, पीएसी और आरआरएफ तैनात रहेगी।

एएसपी ने परखे सुरक्षा के इंतजाम

एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने गुरुवार शाम को पुलिस, पीएसी और आरआरएफ फोर्स के साथ शहर के मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, छंगामल, नखासा तिराहा, दीपा सराय समेत संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। सुरक्षा के इंतजाम परखे और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से जुमा अलविदा और ईद का त्यौहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान सीओ अनुज चौधरी, कोतवाल अनुज तोमर, नखासा कोतवाल गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

सत्यव्रत चौकी पहुंचकर देखा निर्माण कार्य

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई गुरुवार को जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन नवीन पुलिस चौकी सत्यव्रत पहुंचे और निर्माण संबंधी कार्य का जायजा लिया। एसपी ने निर्माण कार्य देखने के बाद अधीनस्थ अफसरों को मानक अनुसार, समयबद्ध निर्माण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र, सीओ अनुज चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।