महिला की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज
Sambhal News - महिला गायत्री की हत्या के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग न पूरी करने पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गायत्री की शादी पांच साल पहले हुई थी, लेकिन ससुराल वाले दस लाख रुपये और एक...

महिला की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली के गांव भरतरा निवासी हंसराज पुत्र चोखेलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन गायत्री की शादी पांच साल पहले थाना धनारी के गांव किशनपुर श्यामपुर निवासी सुरेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दस लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग करते थे। इसको लेकर उसकी बहन के साथ मारपीट भी की गई थी। इसको लेकर चन्दौसी कोर्ट में वाद भी दायर किया था। कुछ दिन ससुराल पक्ष के लोग फैसला कर बहन को घर वापस ले गए थे। पति किसी अन्य किसी लड़की के साथ बाहर रहता था। इसके बाद 13 जुलाई की रात ससुराल पक्ष के लोगों ने बहन के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे टैक पर डाल दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति सुरेश समेत सास, ससुर, ननद, देवर व ननिया सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि सोमवार की सुबह मुरादाबाद-बरेली रेल मार्ग पर गांव जैतपुर की मढैय्या के निकट रेलवे ट्रैक पर करीब 40 वर्षीय महिला गायत्री पत्नी सुरेश निवासी गांव किशनपुर श्यामपुर का शव मिला था। स्थानीय पुलिस समेत जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।