शव मिलने की सूचना पर हड़कंप, निकला जंगली जानवर का बच्चा
Sambhal News - कैला देवी थाना क्षेत्र के ठाटी गांव में मक्के के खेत में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने जांच की। खेत स्वामी ने नवजात बच्चे को मानव शव समझकर पुलिस को बताया, लेकिन जांच में पता चला कि यह किसी जंगली...

कैला देवी थाना क्षेत्र के ठाटी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मक्के के खेत में शव पड़े होने की सूचना खेत स्वामी द्वारा पुलिस को दी गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए कैला देवी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मंगलवार को एनपीएस स्कूल के पास खेत स्वामी ने मक्के के खेत में गड्ढा खोदकर किसी जीव के नवजात बच्चे को पड़ा देखा और उसे मानव शव समझकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि यह किसी जंगली जानवर का बच्चा था, जिसे उस जानवर ने मिट्टी हटाकर खेत में गड्ढा बनाकर जन्म दिया था। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली और ग्रामीणों की भीड़ को भी स्थिति से अवगत कराया गया। घटनास्थल पर उत्सुकता के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध नहीं है और कोई अपराध नहीं हुआ है, फिर भी वन विभाग को सूचना दी गई है ताकि जानवर की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।