एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
Sambhal News - शनिवार को जिलेभर के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जहां थाना प्रभारियों ने गंभीरता से सुना और समाधान के लिए कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक...

जिलेभर के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जहां सभी थाना प्रभारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई स्वयं थाना धनारी पहुंचे और वहां पर मौजूद फरियादियों से संवाद किया। उन्होंने जनता की समस्याओं सुना और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें घरेलू हिंसा, आपसी रंजिश से जुड़े मामले, राजस्व संबंधी विवाद की शिकायतें मिली। उधर जुनावई थाने में शनिवार को थाना प्रभारी संत कुमार सिंह की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में 11 फरियादियों के द्वारा अपनी अपनी शिकायत दर्ज पर कराई गई। जबकि मौके पर एक शिकायत का निस्तारण गया । वहीं बसीटा गांव निवासी सर्वेश पत्नी रामपाल के द्वारा ठियाबंदी उखड़ने की शिकायत की गई थी। महिला के द्वारा शिकायत करने पर थाना प्रभारी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जबकि चार शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।