नकली मोबिल बनाने के मामले में पुलिस आज कर सकती है खुलासा
Sambhal News - कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद में नकली मोबिल बनाने का मामला उजागर किया है। पुलिस ने कई ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बे, केन और पैकिंग मशीन बरामद की हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसकी...

नकली मोबिल तैयार कर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों व केन में भरकर सप्लाई करने के मामले में कोतवाली पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस ने भारी मात्रा में खुला मोबिल समेत कई ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बे, केन, रेफर व पैकिंग मशीन तथा अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एक आरोपी संचालक को भी हिरासत में लिया था। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की थी। पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में नकली मोबिल भरकर बेचने की शिकायत मिलने पर एसओजी मुरादाबाद की टीम ने मोहल्ला कालीमंदिर रोड व बंबा रोड स्थित एक फैक्टी व गोदाम पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कई नामी गिरामी कंपनियों के डिब्बे, कैन व रेपर समेत मोबिल तैयार करने व पैक करने की मशीन बरामद की गई थी। एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया था। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर बहजोई, चन्दौसी समेत कई स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि पूरे मामले में गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। साथ ही बरामद किए गए माल की गिनती कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मुरादाबाद की एसओजी टीम ने 12 अप्रैल की देर रात नगर में दो स्थानों पर छापेमारी कर नकली मोबिल तैयार करने की फैक्ट्री समेत भारी मात्रा में नामी गिरामी कई कंपनियों के डिब्बे, केन व रेपर समेत पैकिंग मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए थे। इसके बाद एसओजी मुरादाबाद की टीम एक आरोपी व बरामद माल को कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपने के बाद मुरादाबाद वापस लौट गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।