Protests Erupt Against Terrorism After Pahalgam Attack Calls for Strong Action Against Pakistan पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsProtests Erupt Against Terrorism After Pahalgam Attack Calls for Strong Action Against Pakistan

पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sambhal News - पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में करणी सेना और वैश्य एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद अलीगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और मृतकों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद अलीगढ़ हाईवे स्थित मझावली चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूका। इसके बाद मृतको को भावविहिन श्रद्धाजलि अर्पित की। वहीं फव्वारा चौक पर वैश्य एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने भी पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धाजलि दी। मुरादाबाद अलीगढ़ हाईव स्थित मझावली चौराहे पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू ठाकुर के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग की और देशवासियों को एकजुट रहने का आवाह्ना किया। इसके बाद चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुलता फूककर विरोध जताया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष विनय राघव, धूम सिंह, रवि ठाकुर, अंकित राघव, अजय राठौर, विपिन राघव, शोभित राघव आदि मौजूद रहे। वहीं रविवार की शाम को फव्वारा चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ वैश्य एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सागर गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार को पाकिस्तान और आतंकवाद के खातमें की तैयारी कर देनी चाहिए। आये दिन हमारे देश में कोई न कोई आतंकी हमला होता रहा है। इसे रोकने का एक ही इलाज है, कि पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में लवित वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, अमर वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, आकाश आहूजा, रितिक वार्ष्णेय आदि शामिल रहे। उधर शनिवार की शाम को सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी की अध्यक्षता में गांधी पार्क से शहीद भगत सिंह स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर पहगाम के मृतकों को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सतीश प्रेमी, नगरध्यक्ष संजय मदान, सुभाष वाल्मीकि, विमलेश कुमार, हरवीर यादव, अमित प्रजापति, कपिल देव, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।