मारपीट में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Sambhal News - रामनगर टप्पा वैश गांव के यशपाल सिंह ने 29 अप्रैल को मणिकावली गांव में साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदते समय सड़क किनारे बाइक खड़ी की। कार सवारों ने बाइक में टक्कर मारी और विरोध करने पर यशपाल को पीटा।...

थाना क्षेत्र के रामनगर टप्पा वैश गांव निवासी यशपाल सिंह 29 अप्रैल मणिकावली गांव में साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदने गया था। तभी वह कुछ देर के लिए सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खड़ा था। तभी कार सवार कुछ लोग आये और बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर लोगों ने बाइक सवार को पीटना शुरू कर दिया। बचाने आये चाचा शिशुपाल पर हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गया। सड़क किनारे मारपीट होते देख लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख कार सवार जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सतेन्द्र, सतीश, सत्यपाल व यशपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि पीड़ित यशपाल की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।