Signal Failure at Chandosi Railway Station Causes Train Delays सिग्नल के पैनल में खराबी आने से ट्रेनें हुईं लेट, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSignal Failure at Chandosi Railway Station Causes Train Delays

सिग्नल के पैनल में खराबी आने से ट्रेनें हुईं लेट

Sambhal News - चन्दौसी। चन्दौसी रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल का तार जल जाने से सिंग्नल ने काम करना बंद कर दिया। जिससे दो ट्रेनें चन्दौसी से पहले वाले स्टेशनों पर खड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
सिग्नल के पैनल में खराबी आने से ट्रेनें हुईं लेट

चन्दौसी। चन्दौसी रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल का तार जल जाने से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। जिससे दो ट्रेनें चन्दौसी से पहले वाले स्टेशनों पर खड़ी रहीं। जिससे करीब 15 मिनट देरी से ट्रेन चन्दौसी पहुंची। सिग्नल के पैनल का कोई तार फुंक जाने से अचानक सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। जब सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया तो जो ट्रेनें चन्दौसी आ रही थी। वह पहले ही रूक गई। साथ ही रेलवे में हडकंप मच गया। सिग्नल के काम बंद करने से बरेली से चलकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सिसरका रेलवे स्टेशन पर तथा देहरादून से प्रयागराज जाने वाली लिंक एक्सप्रेसक गुमथल रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। हालांकि कुछ देर बाद ही सिग्नल की खराबी सही कर ली गई। दोनों ट्रेनें करीब 15 मिनट देरी से चन्दौसी पहुंची। स्टेशन उपाधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि जो भी पैनल में खराब आई थी उसे तत्काल सही कर लिया गया था। हालांकि इस से करीब दस मिनट तक ट्रेन चन्दौसी पहले खड़ी रहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।