Soil Health Improvement Initiatives by Agriculture Department for Farmers मृदा परीक्षण से मिलेगा फसल उत्पादन को नया बल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSoil Health Improvement Initiatives by Agriculture Department for Farmers

मृदा परीक्षण से मिलेगा फसल उत्पादन को नया बल

Sambhal News - सैंपल जांच में मिली कमी, अब वैज्ञानिक तरीकों से सुधरेगी मिट्टी की गुणवत्ता संभल,

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
मृदा परीक्षण से मिलेगा फसल उत्पादन को नया बल

ज़िले में कृषि विभाग ने किसानों को उपज में बढ़ोतरी और भूमि की उर्वरता बढ़ाने के उद्देश्य से मिट्टी की सेहत सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर वहां से मिट्टी के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच संभल और चंदौसी स्थित प्रयोगशालाओं में शुरू हो चुकी है। अभी तक की जांच रिपोर्टों से यह स्पष्ट हुआ है कि अधिकांश खेतों में जैविक कार्बन की मात्रा बहुत कम है, साथ ही कई आवश्यक पोषक तत्वों की भी कमी पाई गई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह जानकारी किसानों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें खेतों की ज़रूरत के अनुसार उर्वरक और पोषक तत्व देने की सलाह दी जाएगी।मिट्टी

की जांच के बाद किसानों को ‘मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें उनकी भूमि की स्थिति के अनुसार उर्वरक और फसल चयन की सटीक जानकारी होगी। इससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि लागत भी घटेगी। कृषि विभाग ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण अवश्य कराएं, जिससे वे वैज्ञानिक विधियों से खेती कर बेहतर लाभ कमा सकें। वह कैसी निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने आश्वस्त किया है कि मृदा परीक्षण के बाद वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर परिणाम किसानों के हित में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।