Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStrict Action Against Illegal Mining in Asmoli Five JCBs Seized
खनन अधिकारी ने पांच जेसीबी की सीज
Sambhal News - असमोली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। खनन अधिकारी ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर पांच जेसीबी मशीनें पकड़ीं, जो बिना रॉयल्टी के खनन कर रही थीं। सभी मशीनें असमोली थाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:13 AM

थाना असमोली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। खनन अधिकारी ने असमोली के गांव बिलालपथ, टांडा कोठी, दमबोई खुर्द और हीरापुर में छापेमारी कर पांच जेसीबी मशीनों को पकड़ा, जो अवैध रूप से ईंट भट्टों पर बिना रॉयल्टी के खनन कर रही थीं। खनन अधिकारी ने पांचों जेसीबी मशीनों को असमोली थाने में खड़ा कराकर सीज कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने साफ किया कि बिना रॉयल्टी के खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।