Students Protest Against Food Nutrition and Hygiene Exam Results at NKBMG College अनिवार्य विषय की कापी दोबारा चेक कराने के लिए छात्राओं ने किया प्रदर्शन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsStudents Protest Against Food Nutrition and Hygiene Exam Results at NKBMG College

अनिवार्य विषय की कापी दोबारा चेक कराने के लिए छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Sambhal News - एनकेबीएमजी कॉलेज की बीकॉम, बीएससी और बीए की छात्राओं ने फूड न्यूट्रिशन एंड हाइजीन परीक्षा परिणाम में बैक आने पर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय ने 10 नंबर बढ़ाए, लेकिन छात्राएं असंतुष्ट हैं और दोबारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 25 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
अनिवार्य विषय की कापी दोबारा चेक कराने के लिए छात्राओं ने किया प्रदर्शन

एनकेबीएमजी कॉलेज की बीकॉम, बीएससी और बीए सेमेस्टर की छात्राओं की अनिवार्य विषय फूड न्यूट्रिशन एंड हाइजीन के परीक्षा परिणाम में बैक आई है। विश्व विद्यालय ने दस नंबर बढ़ा दिए हैं, लेकिन छात्राएं इसके लिए तैयार नहीं है। वह दोबारा कापी चेक कराए जाने की मांग कर रही है। इसको लेकर उन्होंने गुरूवार को कालेज के बाहर प्रदर्शन किया। एनकेबीएमजी पीजी कॉलेज में अध्ययनरत बीकॉम, बीएससी और बीए के सभी सेमेस्टर की अधिकांश छात्राओं की अनिवार्य विषय फूड न्यूट्रिशन एंड हाइजीन की परीक्षा में बैक आ गई। इससे छात्राओं में रोष व्याप्त है। पूर्व में नाराज छात्राओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया था। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते उनकी अनिवार्य विषय के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद कालेज प्रशासन ने इस बारे में विश्वविद्यालय को अवगत कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। अब विश्वविद्यालय फेल हुई छात्राओं को दस नंबर अतिरिक्त दे रहा है, लेकिन छात्राएं इसके लिए तैयार नहीं है। क्योंकि दस अतिरिक्त नंबर दिए जाने के बाद भी काफी छात्राएं फेल हो रही है। जिनको दोबारा परीक्षा में शामिल होन के लिए फार्म भरना होगाक, जिसकी फीस 1500 रूपये बताई जा रही है। गुरुवार को छात्राओं ने कालेज के बाहर विश्वविद्यालय परीक्षा काफी दिखाने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में अंशू सागर, कंचन गोस्वामी, साक्षी, समीक्षा, तनु, कोमल, स्नेहा, सारिका, पार्वती, इशिता, नीलम, शिवानी आदि शामिल रहीं।

सभी को बता दिया गया है कि 24 अप्रैल से परिणाम आन लाइन देखने को मिल जाएगा। विश्वविद्यालय सही सीट को अपलोड करा रहा है। इसके बाद भी प्रदर्शन करना सही नहीं है।

-डा़ अलका रानी अग्रवाल, प्राचार्या, एनकेबीएमजी कालेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।