सैलानियों पर हमला कायरतापूर्ण कृत्य, सौंपा ज्ञापन
Sambhal News - कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों को धर्म जानने के लिए नाम पूछकर मारा। श्री नारायण सेवा समिति ने इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों की सहायता की मांग की। समिति ने आतंकवादियों...

कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों को आतंकियों ने धर्म जानने के लिए नाम पूछ-पूछकर मारा है, यह हमला भारत जैसे देश की साख गिराने के लिए बेहद कायरतापूर्ण और नीच कार्य है। श्री नारायण सेवा समिति ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों की सहायता व आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की है। समिति ने ज्ञापन के माध्मय से अवगत कराते हुए हमले की निंदा की और हताहत व्यक्तियों के परिवार के साथ पूर्ण संवेदना व्यक्त की। समिति शासन-प्रशासन से मांग की है पीड़ित परिवारों की सुरक्षा एवं सहायता की जाए। साथ ही केंद्र स्तर से अबकी बार आतंकवादियों व उनके प्रश्रय देने वाले लोगों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे दोबारा ऐसी घटना करने से पूर्व सौ बार सोचने को बाध्य हों। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. जयशंकर दुबे, सूर्यजीतसिंह, बृज गोपाल गुप्ता, अमर सिंह यादव, गिरिराज किशोर, जगदीश चंद्र, विपिन कुमार, दारा सिंह, डॉ. टीएस पाल, राजेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यवीर सिंह, रामेश्वर दयाल शर्मा, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।