पांच करोड़ की रंगदारी में उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष समेत तीन पर केस दर्ज
Sambhal News - उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता हाजी आजम कुरैशी समेत तीन लोगों पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मीट कारोबारी मोहम्मद रिजवान की शिकायत...

पांच करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी के आरोप में उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान भाजपा कार्यकर्ता हाजी आजम कुरैशी समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा निवासी और इंडिया फ्रोजेन फूड्स के संचालक मीट कारोबारी मोहम्मद रिजवान की शिकायत पर दर्ज हुआ है। यह भी आरोप है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते कारोबारी और उनके परिवार को झूठी शिकायतों और धमकियों से परेशान किया जा रहा है। सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा निवासी मीट कारोबारी मोहम्मद रिजवान ने गांव फिरोजपुर निवासी रहीस अहमद, भाजपा कार्यकर्ता व उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हाजी आजम कुरैशी और उनके एक सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों में धमकी देना, पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना, सांप्रदायिक टिप्पणी करना और आपराधिक षड्यंत्र रचना शामिल है। रिजवान के मुताबिक वह चिमियावली गांव स्थित इंडिया फ्रोजेन फूड्स में भागीदार हैं। 16 अप्रैल की शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को प्रभावशाली राजनेता का करीबी बताया और कहा कि यदि उन्होंने मांगे नहीं मानीं, तो उनके खिलाफ शासन तक शिकायतें पहुंचाई जाएंगी। फोन करने वाले ने गाली-गलौज और रंगदारी की मांग की और व्यवसाय बंद कराने व जेल भिजवाने की धमकी भी दी। अधिकारियों पर भी पैसा देकर गलत तरीके से फैक्ट्री संचालित करने का आरोप लगाया। वहीं, 19 अप्रैल को उनके बड़े भाई मोहम्मद इमरान कुरैशी को एक समारोह के दौरान आजम कुरैशी ने धमकाया और कहा कि उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, अब उनका समय खत्म हो चुका है। पीड़ित का आरोप है कि यह सब एक संगठित साजिश है, जिसमें राजनीतिक प्रभाव और बाहुबल के जरिए उन्हें मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके पहले भी हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में उनके खिलाफ झूठी शिकायतें की जा चुकी हैं, जो बाद में बेबुनियाद साबित हुईं। मोहम्मद रिजवान ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने धमकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। सोमवार शाम हिरासत में लिए गए आजम कुरैशी को पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।