Traffic Chaos on Sambhal-Moradabad Highway Due to PWD Road Work हाईवे पर डामरीकरण से लगा लंबा जाम, यात्री परेशान, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Chaos on Sambhal-Moradabad Highway Due to PWD Road Work

हाईवे पर डामरीकरण से लगा लंबा जाम, यात्री परेशान

Sambhal News - संबल-मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क पर डामरीकरण के कार्य के चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। चौधरी सराय चौराहे से चौधरी चरण सिंह तिराहे तक लंबी कतारें लग गईं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर डामरीकरण से लगा लंबा जाम, यात्री परेशान

संभल-मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू होते ही आवागमन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। चौधरी सराय चौराहे से लेकर चौधरी चरण सिंह तिराहे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क निर्माण का कार्य बिना किसी वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था के शुरू कर दिया गया, जिससे पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हाईवे पर फंसी एंबुलेंस, स्कूली वाहन और यात्रियों से भरी बसें कई घंटों तक धूप में खड़ी रहीं। लोग पसीने से तरबतर हो गए और कई स्थानों पर यात्रियों ने वाहन छोड़कर पैदल ही रास्ता पार किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क सुधार कार्य सराहनीय है, लेकिन बिना ट्रैफिक नियंत्रण या डायवर्जन की योजना के इसे शुरू करना प्रशासनिक लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है। हाईवे पर जाम के चलते न सिर्फ लोग परेशान हुए बल्कि कुछ स्कूली बच्चों की तबीयत भी बिगड़ने की सूचना है। व्यापारियों और दुकानदारों ने भी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जाम की वजह से ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे और कारोबार प्रभावित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी एई ने बताया कि यह कार्य रात में करना संभव नहीं है। इसलिए दिन में कार्य कराया जा रहा है। सड़क कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि असुविधा न्यूनतम हो। ट्रैफिक पुलिस को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटी रही। स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह के कार्यों के लिए पहले से ही एक सुनियोजित ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए, जिससे जनसामान्य को परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।