Tragic Accident Truck Runs Over 10-Year-Old Girl After Scooter Collision in Chandosi ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, बच्ची की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Accident Truck Runs Over 10-Year-Old Girl After Scooter Collision in Chandosi

ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, बच्ची की मौत

Sambhal News - चन्दौसी में एक दुखद घटना में स्कूटी और बुलेट की टक्कर के बाद एक ट्रक ने 10 वर्षीय हर्षिता को रौंद दिया। हादसे में हर्षिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका ममेरे भाई देव गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, बच्ची की मौत

चन्दौसी। बहजोई रोड सिम्स कालेज के पास सामने से आ रही बुलेट ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार ममेरे फुफेरे भाई बहन नीचे से गिर गए। पीछे आ रहा ट्रक बच्ची को रौंदता हुआ चला गया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि मृतक का फुफेरा भाई व बुलेट सवार घायल हो गए। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली के बड़ा महादेव निवासी मंजू पत्नी हरिओम भारद्वाज अपनी बेटी हर्षिता 10 वर्ष और बेटे विराट के साथ उड़ीसा से आ रही थी। हरिओम उड़ीसा में नौकरी करता है। मंजू बच्चों के साथ मथुरा तक ट्रेन से आई। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह बस से चन्दौसी आए यहां अपने नंदोई प्रमोद कुमार शर्मा को फोन किया। वह अपने बेटे के साथ बाइक व स्कूरी से लेने टी प्वाइट पर पहुंचे। प्रमोद का बेटा देव स्कूटी पर हर्षिता का लेकर आ रहा था। जबकि अन्य लोग बाइक पर प्रमोद के साथ थे। जब स्कूरी सवार देव अपनी ममेरी बहन हर्षिता के साथ बहजोई रोड स्थित सिम्स कालेज पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार दोनों भाई बहन नीचे गिर गए। वही पीछे से रहा ट्रक हर्षिता को रौंदता दिया जिससे उसकी मौके पर हर्षिता की मौत हो गई। जबकि देव गंभीर रूप से घापल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।