बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो किशोर घायल
Sambhal News - नेहरू चौक पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों सवार घायल हो गए। सलीम, जो बबराला से लौट रहा था, और सोनू, जो पेट्रोल लेने जा रहा था, को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दुर्घटना बुधवार शाम...

थाना क्षेत्र के नेहरू चौक पर दो बाइक आमने-सामने से आपस में टकरा गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। एक घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं दूसरे घायल को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी जहीर का 16 वर्षीय पुत्र सलीम बबराला से लौट रहा था जबकि मोहल्ला सराय में लाल मस्जिद के पास का निवासी सोनू 14 वर्षीय बाइक से पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने जा रहा था। बुधवार शाम नेहरू चौक पर दोनों बाइकें आपस में भिड़ गईं । दुर्घटना में दोनों नाबालिग किशोर घायल हो गए। सोनू को गुन्नौर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जबकि सलीम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।