उपभोक्ताओं को नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप से मिलेगी सेवा
Sambhal News - उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर एप लॉन्च किया है। यह एप उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान, मीटर रीडिंग, और बिजली खपत की जानकारी जैसी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध कराता है। उपभोक्ता...

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर एप लॉन्च किया है। जिससे अब बिजली संबंधी सभी सेवाएं घर बैठे ही मिल सकेंगी। इस एप के जरिए उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान, मीटर रीडिंग दर्ज कर बिल जनरेट करने, ऑनलाइन भुगतान की स्थिति जानने, बिजली खपत की जानकारी प्राप्त करने सहित कई महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बिजली विभाग द्वारा यूपीपीसीएल एप जार की गई। जिससे उपभोक्ताओं को अब विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एप का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाजनक और सरल सेवाएं प्रदान करना है। अब उपभोक्ताओं को बिजली कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह एप 24 घंटे सातों दिन सेवाएं प्रदान करता है। जिससे उपभोक्ता कभी भी अपनी आवश्यकतानुसार सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। एप के के जरिए उपभोक्ता कभी भी, कहीं से भी अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं और खुद से मीटर रीडिंग दर्ज कर ट्रस्ट मीटर रीडिंग के जरिए अपना बिजली बिल जनरेट कर सकते हैं। उपभोक्ता अपने भुगतान की स्थिति जान सकते हैं कि उनका भुगतान सफल हुआ है या नहीं। इसके अलावा बिजली बिल की पीडीएफ डाउनलोड करने की सुविधा इसी एप के माध्यम से मिल सकेगी। उपभोक्ता अपनी बिजली खपत की पूरी हिस्ट्री देख सकते हैं और अपनी ऊर्जा खपत का प्रबंधन कर सकते हैं। यही नहीं उपभोक्ता घर बैठे ही नाम सुधार, पता सुधार, बिल सुधार, श्रेणी परिवर्तन और कनेक्शन स्थानांतरण का अनुरोध कर सकते हैं। यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर एप में कई उपयोगी सेवाएं दी गई हैं। जिससे उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधी किसी भी कार्य के लिए बिजली घर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।