हरी खाद से सुधारी जाएगी मिट्टी की सेहत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में किसानों को 200 कुंतल ढैंचा का बीज वितरित किया जाएगा। यह बीज खेतों की मिट्टी की सेहत सुधारने के लिए उपयोग होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इसे ब्लॉक स्तर पर जल्द ही किसानों को उपलब्ध...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में किसानों के खेतों की मिट्टी की सेहत हरी खाद से सुधारी जाएगी। इसके लिए जिले में किसानों को वितरित करने के लिए 200 कुंतल ढैंचा का बीज आवंटित हो गया है। जल्द ही यह बीज किसानों को ब्लॉक स्तरीय गोदाम से वितरित किया जाएगा। इसकी पुष्टि जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव ने की है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में गेहूं की फसल पूरी तरह से कट चुकी है। खाली पड़े खेतों में किसान ढैंचा बीज की बुवाई कर खेत की सेहत सुधार सकते हैं। ढैंचे का प्रयोग हरी खाद के लिए किया जाता है। 40 से 45 दिनों में यह पूरी तरीके से तैयार हो जाती है। धान रोपाई से पहले किसान मिट्टी पलट हल से इसे अपने खेतों में मिला देते हैं। इससे खेत की उर्वरा शक्ति की सेहत सुधर जाती है। इसके प्रयोग से खेत में यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट के साथ-साथ 16 प्रकार के सूक्ष्म पोषक तत्व भी बढ़ जाते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसे सभी विकास खंडों में आपूर्ति कर दिया जाएगा। किसान अपने निकट के ब्लॉक से ढांचा का बीज प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।