5.57 करोड़ से होगा मुखलिसपुर बस स्टेशन का जीर्णोद्धार
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के मुखलिसपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए 5.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से बस स्टेशन का कायाकल्प होगा और यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। भाजपा नेता नीलमणि के प्रयासों...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील के मुखलिसपुर में स्थित मुखलिसपुर बस स्टेशन की तस्वीर अब बदलेगी। इसके जीर्णोद्धार के लिए शासन से 5.57 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। इस धनराशि से बस स्टेशन का कायाकल्प किए जाने के साथ ही यहां पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। बस स्टेशन से नियमित बसें भी संचालित होंगी। बस स्टेशन की तस्वीर बदलने से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और दिल्ली की राह आसान होगी। धनघटा विधान सभा क्षेत्र के लोग आसानी से यहां से बस पकड़ सकेंगे। यह सब पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी रहे भाजपा नेता नीलमणि के प्रयास से संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर मांग पत्र सौंपा था। स्वीकृति मिलने के बाद उनसे मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि बस स्टेशन मुखलिसपुर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और बसों के ठहराव के लिए परिवहन मंत्री को प्रार्थना पत्र दिया था। परिवहन मंत्री ने उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई प्रस्तावित किया। शासन के अनुसचिव राम गोपाल सिंह ने मुखलिसपुर बस स्टेशन के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और बसों के ठहराव के लिए 557.14 लाख के प्रारंभिक प्रस्ताव पर यूपी प्रोजेक्ट पावर कार्पोरेशन को कार्यदाई संस्था नामित करते हुए आगणन/डीपीआर के साथ ही परिवहन विभाग का सहमति पत्र भी मांगा है। शासन के इस दिशा निर्देश के बाद मुखलिसपुर बस स्टेशन की सूरत बदलने का रास्ता साफ हो गया है।
नीलमणि ने 14 जुलाई 2024 को परिवहन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने परिवहन मंत्री श्री सिंह को मुखलिसपुर बस स्टेशन की सूरत संवारने के साथ ही सभी प्रमुख बसों के ठहराव कराने की मांग किया था। इस पर अब शासन की हरी झंडी मिलने के साथ धन आवंटित हो गया। साथ ही कार्यदाई संस्था नामित कर दिया है। इससे जिले के दक्षिणांचल में स्थित इस इकलौते बस स्टेशन के सुचारु संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। अभी तक माघ मेले के लिए बसों का संचालन सुनिश्चित कराने में ही जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट जाते थे। नीलमणि के प्रयास को मिली यह ऐतिहासिक सफलता निश्चित रूप से मुखलिसपुर कस्बे को नया कलेवर देगी। इस विधानसभा क्षेत्र में परिवहन का बड़ा मार्ग खुलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।