विद्यार्थियों और खेल शिक्षकों का होगा ऑनलाइन पंजीकरण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब खेलों में तराशने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा। उप शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को पत्र जारी किया है। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न खेलों में तराशने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसको लेकर उप शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को पत्र जारी किया है। स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा। छात्रों के साथ ही खेल शिक्षकों का भी ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।
बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए विकसित पोर्टल पर विद्यालयों, विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है। इस वर्ष जनपद में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के वाले बच्चों का पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। यह कार्य जिले में तेजी से चल रहा है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।