Earth Day Celebration SNDK Public School and Bright Kids Play School Promote Environmental Awareness पृथ्वी को बचाने के लिए सुनियोजित विकास करें: काला, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsEarth Day Celebration SNDK Public School and Bright Kids Play School Promote Environmental Awareness

पृथ्वी को बचाने के लिए सुनियोजित विकास करें: काला

रुड़की। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में एसएनडीके पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं ब्राइट किट्स प्ले स्कूल शिवाजी कॉलोनी में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया ग

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 22 April 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी को बचाने के लिए सुनियोजित विकास करें: काला

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में एसएनडीके पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं ब्राइट किट्स प्ले स्कूल शिवाजी कॉलोनी में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्कूली बच्चों द्वारा पृथ्वी का संरक्षण, पर्यावरण, प्रदूषण एवं पालिथीन से मुक्त रखने के लिए और जल संरक्षण के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। स्कूल संस्थापक प्रबन्धक हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि एक हमारी जन्म देने वाली मां है। दूसरी मां वह है जो जीवनोपयोगी अनेकों वस्तुएं प्रदान करती है। वह है हमारी पृथ्वी मां। इस पृथ्वी मां को हमें हर ओर से स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए कार्य करना होगा। कहा कि पर्यावरण में अनेकों परिवर्तन हो रहे हैं। उसका मुख्य कारण पृथ्वी का आवश्यकता से अधिक दोहन करना है। जहां वृक्षों का कटाव एवं अनियंत्रित प्रदूषण से अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अनियोजित विकास भी भी अनेकों समस्याएं पैदा हो रही है। प्रत्येक व्यक्ति को इस ओर ध्यान देना होगा। वहीं बच्चों के द्वारा पौधरोपण, वृक्षों के कटाव को रोकना, पॉलीथीन प्रदूषण से बचाव,जल संरक्षण पर अनेकों प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कुसुम काला, उप प्रधानाचार्य बिनीत काला, कोर्डिनेटर गार्गी काला, आशा, प्रीति नेगी, पुष्पा आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका हिमानी एवं कंचन ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।