Fatal Accident Truck Collides with Bike on Highway in Maghar One Dead सड़के हादसे में युवक की मौत, हाईवे पर जली बाईक, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFatal Accident Truck Collides with Bike on Highway in Maghar One Dead

सड़के हादसे में युवक की मौत, हाईवे पर जली बाईक

Santkabir-nagar News - मगहर में एक ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार उमापति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक में आग लग गई। ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को मर्चरी हाउस भेजा और आग बुझाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 13 March 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
सड़के हादसे में युवक की मौत, हाईवे पर जली बाईक

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेमरा गांव के निकट ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और उसमें आग लग गई। जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने फायर टीम की मदद से आग को बुझाया। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान कोतवाली खलीलाबाद के मरवटिया गांव निवासी उमापति के रूप में हुई।

मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि कोतवाली अंतर्गत मयूर गैस प्लांट के पास हाईवे पर बुधवार को एक मोटरसाइकिल व ट्रक के बीच एक्सीडेंट की जाननकारी पर पहुंचे। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक उमापति (19) वर्ष पुत्र राम ललित निवासी ग्राम मरवटिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर निवासी को ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। घटना के बद मोटरसाइकिल में आग लग जाने से बाइक पूर्ण रूप से जल गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया । मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस खलीलाबाद भेजवा दिया गया है। फायर सर्विस को बुलाकर वाहन में लगी आग को बुझाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।