Health Department Closes Illegal Nursing Homes and Ultrasound Centers in Santkabirnagar मानक विहीन एक अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, दो के संचालकों को नोटिस, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHealth Department Closes Illegal Nursing Homes and Ultrasound Centers in Santkabirnagar

मानक विहीन एक अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, दो के संचालकों को नोटिस

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिना पंजीयन के संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 12 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
मानक विहीन एक अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, दो के संचालकों को नोटिस

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिना पंजीयन के संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की भौहें तन गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सेमरियांवा क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की। इस दौरान कई केंद्रों पर रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं मिले। इस पर टीम ने द केंद्र को सील कर दो केंद्रों के संचालकों को नोटिस चस्पा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

टेमा रहमत स्थिति संस हास्पिटल की घटना को लेकर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों सक्रिय हो गई है। कई दिनों से टीमें पंजीकृत व गैर पंजीकृत सेंटरों की जांच कर रही हैं। इसमें कई केंद्र तो सील हो चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राम रतन, एसीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार सिंह व पटल सहायक सीमा पांडेय की टीम सेमरियावां क्षेत्र के साईं डायग्नस्टिक सेंटर पर पहुंची वहां पर अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा मरीज की जांच की जा रही थी। जब यह पूछा गया कि डाकटर कहां हैं तो संचालक के द्वारा कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने उक्त जांच केंद्र को सील कर दिया। इसके बाद टीम पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंची जहां पर जांच कक्ष खुला रहा लेकिन मरीज नहीं मिले। इसी क्रम में टीम एसडीसी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंची। यहां पर भी केंद्र बंद रहा। इस पर टीम ने दोनों केंद्र पर नोटिस थमा दी। टीम केआने की सूचना सेमरियावां क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना पाते ही केंद्र के संचालक जांच कक्ष को बंद फरार हो गए। जिससे सभी लोग बैरंग वापस लौट आए। एसीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में जांच केंद्रों पर भ्रूण जांच की शिकायते आ रही हैं। ऐसे में अब प्राय: छापेमारी की जाएगी। बिना पंजीकरण के कोई भी केंद्र नहीं चलने पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।