Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Workers Demand Fair Pay and Job Security रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Workers Demand Fair Pay and Job Security

रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

Santkabir-nagar News - बेलहर में मनरेगा कर्मियों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 12 सूत्रीय मांगें शामिल हैं। उन्होंने रोजगार सेवकों के ईपीएफ भुगतान, विनियमितीकरण, और अन्य मुद्दों का समाधान मांगा है। यदि मांगें नहीं मानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 6 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के मनरेगा कर्मियों ने बारह सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में रोजगार सेवको को विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है। मनरेगा कर्मियों ने कहा है कि रोजगार सेवकों का ईपीएफ भुगतान, विनियमितीकरण, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की चयन में शामिल करना, फर्जी प्रस्ताव पर निकाले गए रोजगार सेवकों की वापसी की जाय। रिक्त पंचायत सहायकों की जगह रोजगार सेवकों को प्रभार दिया जाए। इसके अलावा सभी ने कहा कि वर्ष 2006 से मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना के लिए नियुक्त किया गया है जिसमें प्रासंगिक अनुमन्य धनराशि से मानदेय भुगतान की व्यवस्था की गई है।

लेकिन मासिक मानदेय का भुगतान समय से नहीं किया जाता है जिससे रोजगार सेवकों को अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने में समस्या हो जाती है। इसके अलावा मानदेय की धनराशि बहुत कम है जिसे समूह ग के कर्मियों के बराबर होनी चाहिए। उक्त सभी मांगे पूरी न होने की दशा में सभी कर्मी 19 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री न्याय यात्रा निकलते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान महेन्द्र नाथ राय, आशुतोष कुमार, रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश उपाध्याय, मोहम्मद अयूब, संगम त्रिपाठी, निसार अहमद, बेचन प्रसाद, तुलसीराम, लालजी ,तपानाथ, कन्हैया कुमार, अश्वनी, विनोद कुमार, रूपेश कुमार, अमर सिंह, परमात्मा समेत दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।