नई रेल लाइन क़े रूट का रेलवे के अधिकारियों ने लिया जायजा
Santkabir-nagar News - नंदौर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद बहराइच नई रेल लाइन के रूट का शुक्रवार को विभाग के

नंदौर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद बहराइच नई रेल लाइन के रूट का शुक्रवार को विभाग क़े अधिकारियों ने जायजा लिया। नन्दौर में ट्रैक बिछाने के रूट का जायजा लिया। रेल लाइन बिछाने के लिए चर्चा की। इस दौरान रेल मार्ग में किसानों की भूमि जाने वाले कुछ किसानों द्वारा अपनी भूमि के अधिग्रहण के संबंध में विभाग क़े प्रति असंतोष जताया।
रेलवे के आईओडब्लू पप्पू कुमार सिंह की टीम संबंधित लेखपाल दधीचि पाल सहित गांव में पहुंचे। रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रेलवे गजट के प्रकाशन में कुछ त्रुटियां सामने आई हैं। जिसके फलस्वरूप मौके का अवलोकन करने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। मौके पर मौजूद किसान विनोद कुमार, बलराम यादव, राम बहाल, सचिन कुमार, मुनीलाल, परदेसी आदि ने अपनी अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। इस दौरान टीम के द्वारा समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीरता से प्रयास करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।