घुटने, पैर दर्द व अकड़न से परेशान ओपीडी में बढ़े मरीज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय के हड्डी विभाग में मरीजों की कतार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय के हड्डी विभाग में मरीजों की कतार लग रही है। विभाग में घुटने, पैर, कलाई के साथ गांठ में दर्द के अलावा शरीर में अकड़न की समस्या से परेशान मरीज आ रहे हैं। फिजीशियन विभाग में भी गर्मी से परेशान मरीजों की संख्या काफी देखी गई। वहीं संबंधित मरीजों को ब्लड जांच कराने के लिए बाहर का सहारा लेना पड़ा।
चिकित्सकों की माने तो अब गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग पानी का सेवन कम कर रहे हैं। लोगों के शरीर से पसीना भी निकलना शुरू हो गया है। इस मौसम में इस बदलाव के कारण घुटने, पैर, कंधे, पैर में दर्द के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ गई है। ऐसे मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों की प्रारंभिक जांच करने के बाद ब्लड जांच कराने के लिए पैथोलॉजी में भेज रहे हैं। लेकिन यहां पर भीड़ अधिक होने के कारण इन मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। मजे की बात यह है कि यहां पर यूरिक एसिड की जांच तुरंत नहीं हो पाती है। ऐसे मरीजों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए दूसरे दिन आना पड़ रहा है। अधिकांश मरीज ऐसे भी रहते हैं जो कि कई किलोमीटर की दूरी तय कर जिला अस्पताल पहुंचते हैं। इससे वे बाहर के पैथोलॉजी पर जांच कराने को मजबूर हो जात रहे। अस्पताल आए श्रीराम, रीतेश, चंद्रप्रकाश, राम रतन, शकुंतला समेत अन्य मरीजों ने बताया कि जब अंदर से आज के दिन ही जांच नहीं हो पा रही है तो इससे बेहतर रहा कि बाहर से पैसा देकर जांच करवा लिए। कम से कम एक दिन का समय व खर्च बच गया। किराया के साथ भगदौड़ से छुटकारा मिल गया। अब जांच रिपोर्ट देखकर डाक्टर दवा तो दे देंगे। जिससे कि राहत मिलने लगेगी।
पर्याप्त पानी न पीने से बढ़ रहे यूरिक एसिड के मरीज
हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. अमित कुमार सिंह ने बताया कि यूरिक एसिड के मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसकी वजह है कि इस सीजन में मरीज पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रहे हैं। इसके अलावा गर्मी बढ़ने से पसीना भी निकल रहा है। उन्होंने बताया कि यूरिक एसिड बढ़ने से गठिया, किडनी की पथरी, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और फैटी लीवर की समस्या हो सकती है। अधिकांश मरीज तो 50 वर्ष से अधिक उम्र के पार अ रहे हैं। लोग भोजन में पौष्टिक आहार ले रहे हैं लेकिन शरीर उसे पचा नहीं पा रहा है। जिससे लोगों को यह समस्याएं होने लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।