Suspicious Death of Hospital Employee Sparks Family Outrage in Santkabirnagar संदिग्ध परिस्थिति में निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSuspicious Death of Hospital Employee Sparks Family Outrage in Santkabirnagar

संदिग्ध परिस्थिति में निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 8 April 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थिति में निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के टेमा रहमत के निकट एक हॉस्पिटल में एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस तो मौके से कर्मचारी फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद के नेशनल हाइवे पर खुले अस्पताल में जनपद बस्ती के थाना पुरानी बस्ती के पहुरा गांव निवासी ममता चौधरी (24) पुत्री राम भवन चौधरी रिसेप्शन पर स्टाफ के रूप में पिछले एक वर्ष से अधिक काम करती थी। सोमवार की रात्रि में भी वह ड्यूटी पर थी। आज सुबह भोर में उसके परिजनों को जानकारी मिली कि ममता की अस्पताल में ही मौत हो गई। अस्पताल के लोगों से सूचना मिलने पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ममता का शव वहां एक बेड पर पड़ा हुआ था। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने ममता के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि ममता ने रात 11:13 मिनट पर फोन करके मम्मी से बात कर कहा था कि अगली सुबह घर आएगी। वहीं सुबह आए कर्मचारी ने बताया कि उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर रात के समय एक इंजेक्शन लगाया गया था। उसके बाद वहीं उसकी मौत हो गई। ममता के गले पर नाखून के निशान भी थे जिससे परिजनों ने हत्या होने और साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।