एक गांव में दस युवाओं का यूपी पुलिस में हुआ चयन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदायीपुर के 10 युवाओं ने बिना किसी कोचिंग के, गांव में ही तैयारी करके उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की। ग्रामीणों ने इस सफलता...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रतिभा कभी संसाधनों का मोहताज नहीं होती है। कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम हमेशा सुखद ही होता है। इन प्रचलित कहावतों को सही साबित करते हुए महुली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदायीपुर के 10 नौजवानों ने एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए सफलता हासिल किया।
गुरुवार की दोपहर बाद जब भर्ती बोर्ड ने कट ऑफ मेरिट जारी किया तो गांव के 10 युवाओं के एक साथ सफलता पर पूरा गांव झूम उठा। ये सभी सफल अभ्यर्थी किसी कोचिंग संस्थान या फिर किसी प्रशिक्षण केंद्र से नही बल्कि गांव की ही बाग में सुबह शाम पुलिस भर्ती की शारीरिक तैयारी के साथ ही सेल्फ स्टडी कर रहे थे। गांव के इन नौनिहालों की सफलता पर ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। ग्रामीण होली पर्व की पूर्व संध्या पर नौजवानों की इस धमाकेदार सफलता पर जश्न मनाया। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन नौनिहालों ने अपने जुनून और उत्साह की बदौलत अपना लक्ष्य प्राप्त करके क्षेत्र और जिले के युवाओं के लिए एक नजीर प्रस्तुत किए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यशवंत यादव, उत्तम यादव, सुरेंद्र यादव, उदयराज यादव सहित तमाम ग्रामीणों ने इन युवाओं को उनकी सफलता पर बधाई दिया है।
इन युवाओं का हुआ चयन
परसा उर्फ फिदायीपुर निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र गोरखनाथ यादव, दीपक कुमार पुत्र सुरेंद्र यादव, अभिषेक पुत्र महेंद्र यादव, विपिन यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, विशाल यादव पुत्र कल्पनाथ यादव, अंकित यादव पुत्र जनार्दन यादव, सौरभ यादव पुत्र स्वर्गीय भालचंद यादव, राजकुमार यादव पुत्र राम सुंदर यादव, सौरभ यादव पुत्र रंगीलाल यादव और विकास यादव पुत्र ग्रीस चंद्र यादव ने सफलता हासिल करके गांव का गौरव बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।