Youth Dies Due to Fake Doctor s Treatment in Basti District बुखार रोगी को झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन, युवक की मौत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth Dies Due to Fake Doctor s Treatment in Basti District

बुखार रोगी को झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन, युवक की मौत

Santkabir-nagar News - बस्ती जनपद में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण 19 वर्षीय युवक अखिलेश राजभर की मौत हो गई। बुखार के इलाज के लिए दो इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। युवक की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 4 April 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
बुखार रोगी को झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन, युवक की मौत

बस्ती। जनपद में एक झोलाछाप के चक्कर में युवक की जान चली गई। बुखार चढ़ने पर उपचार के लिए पहुंचे युवक को बिना किसी प्रारंभिक जांच के बादलताबड़तोड़ दो इंजेक्शन लगा दिया। इससे युवक की कुछ देर बाद वहीं पर मौत हो गई। मौत के बाद झोलाछाप क्लीनिक बंद करके फरार हो गया। झोलाछाप के इलाज के दौरान 19 वर्षीये युवक की तबीयत और बिगड़ गई। बताया गया कि झोलाछाप बुखार होने पर पहले एक इंजेक्शन लगाया। जब मरीज के शरीर में सूजन शुरू हुआ तो उसी बीच एक और इंजेक्शन लगा दिया। इससे हालत गंभीर हो गई। जब तक परिजन समझ पाते युवक दम तोड़ दिया। यह देख झोलाछाप क्लीनिक बंद कर भाग निकला। पुलिस के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के उसका गांव का निवासी 19 साल के अखिलेश राजभर को रात में बुखार चढा था। वह गौरा चौराहे पर स्थित झोलाछाप बंगाली के यहां पहुंचा था। चल रहा था। बताते हैं कि झोलाछाप के चलते परिवार का चिराग बुझ गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं अखिलेश की मौत के बाद झोलाछाप को लेकर भी चर्चा है। क्लीनिक बन्द कर फरार है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे पर एक क्लीनिक की घटना बताई जा रही है। फिलहाल सीएमओ डाॅ. राजीव निगम ने संबंधित को क्लीनिक जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।