सौरभ हत्याकांड: मुस्कान की कारस्तानियों का सबूत जुटाने पहुंची फोरेंसिक टीम, दीवारों पर मिले खून के निशान
मेरठ में सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान के खिलाफ सबूतों को जुटाने के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम मंगलवार शाम वारदात वाले घर में पहुंची। इस दौरान दीवारों पर लगे खून के निशान से सैंपल इकट्ठा किया है।

सौरभ हत्याकांड में मुस्कान की कारस्तानियों का सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मंगलवार शाम उनके घर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने पूरे मकान में वीडियोग्राफी की। दीवारों पर खून निशान मिले। इनके नमूने, अंगुलियों के निशान समेत साक्ष्य संकलन किए। खासतौर पर बाथरूम में जांच की गई है, जहां सौरभ के शरीर के टुकड़े किए गए थे। सौरभ का पासपोर्ट भी खोजने का काम चल रहा है।
सौरभ की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया गया था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, बाद में मकान सील कर दिया गया था। बावजूद इसके मकान में कुछ बाहरी लोगों का प्रवेश साजिश के तहत कराया गया। इस मामले में काफी हल्ला हो गया।
मंगलवार शाम एएसपी अंतरिक्ष जैन के साथ फोरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट को सौरभ-मुस्कान के घर भेजा गया। फोरेंसिक टीम ने मकान के अंदर साक्ष्य संकलन का काम शुरू किया। मकान में बाथरूम, पीछे वाले खुले हिस्से और बेडरूम में जांच की गई। सभी जगहों पर खून के निशान खोजे और वीडियोग्राफी कराई गई। बाथरूम में दीवारों के कोनों में लगे खून के सैंपल सुरक्षित किए गए।
इस बाथरूम को मुस्कान और साहिल ने ब्लीच लगाकर धो दिया था। इसके बाद भी फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सौरभ के खून से सना एक कपड़ा भी बरामद किया है। पूरे मकान में करीब दो घंटे तक जांच जारी रही। सौरभ का पासपोर्ट भी खोजा गया। एसपी सिटी के आयुष विक्रम सिंह के अनुसार सौरभ और मुस्कान के घर फोरेंसिक टीम को जांच और साक्ष्य संकलन के लिए भेजा है। फिलहाल कुछ सबूत जुटाए गए हैं। बाकी कार्रवाई प्रचलित है।
गौरतलब है कि तीन और चार मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को पहले बेहोशी की दवा देकर सुला दिया था। इसके बाद उसके सीने पर चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। लाश को छिपाने के लिए सौरभ के 15 टुकड़े कर दिए और एक ड्रम में धड़ और कुछ हिस्सों को रखकर सीमेंट का घोल डाल दिया था। पति की इस तरह से नृशंस हत्या के बाद प्रेमी साहिल के साथ मुस्कान हिमाचल अय्याशी करने चली गई थी।