Meerut Murder After cutting Saurabh Muskaan played Holi with Sahil celebrated her lover s birthday watch VIDEO सौरभ के टुकड़े करने के बाद मुस्कान ने साहिल के साथ खेली थी होली, मनाया प्रेमी का बर्थडे, देखिए VIDEO, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut Murder After cutting Saurabh Muskaan played Holi with Sahil celebrated her lover s birthday watch VIDEO

सौरभ के टुकड़े करने के बाद मुस्कान ने साहिल के साथ खेली थी होली, मनाया प्रेमी का बर्थडे, देखिए VIDEO

मेरठ में अपने ही पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान की कारस्तानियां एक-एक कर सामने आ रही हैं। पति की हत्या और शव के टुकड़े घर में ही रखने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ होली भी खेलती रही और शिमला के होटल में बर्थडे भी मनाया था।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ के टुकड़े करने के बाद मुस्कान ने साहिल के साथ खेली थी होली, मनाया प्रेमी का बर्थडे, देखिए VIDEO

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति को टुकड़े करने वाली मुस्कान की एक-एक कारस्तानी अब सामने आ रही है। पति सौरभ की बेहरमी से हत्या करने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ जमकर होली भी खेली थी। यही नहीं, शव के टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में डालने के बाद हिमाचल पहुंचकर धूमधाम से प्रेमी साहिल का बर्थ डे भी मनाया था। साहिल के बर्थडे पर एक तरह से मुस्कान ने सरप्राइज केक उसे गिफ्ट किया था। साहिल और मुस्कान का होली खेलते और बर्थडे मनाते वीडियो और केक मंगाने के लिए कैब ड्राइवर से बातचीत का ऑडियो अब सामने आया है। कैब ड्राइवर के अनुसार साहिल के साथ मुस्कान भी लगातार शराब पी रही थी। यहां तक कि मेरठ से हिमाचल जाते और वापस आते समय रास्ते में भी दोनों ने नशा किया था।

मुस्कान और साहिल का जो होली खेलते जो वीडियो सामने आया है वह 20 सेकेंड का है। इसे देखने से भी लग रहा है कि दोनों ने कोई नशा किया हुआ है। खासकर मुस्कान तो नशे में ही लग रही है। दोनों ने तीन और चार मार्च की रात में सौरभ का कत्ल किया था। इसके करीब दस दिन बाद 14 को होली थी। यानी घर में सौरभ की लाश टुकड़ों में पड़ी थी और दोनों होली खेलते हुए मस्ती कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

यही नहीं, दोनों का एक और वीडियो साहिल का बर्थडे मनाते हुए भी सामने आया है। साहिल का होली के दो दिन बाद 16 मार्च को बर्थडे था। मुस्कान ने शिमला के होटल में साहिल का बर्थडे मनाया। इस दौरान मुस्कान साहिल को किस करते हुए भी दिखाई दे रही है। इस बर्थ डे के लिए मुस्कान ने ही कैब ड्राइवर से केक मंगाया था। मुस्कान ने कैब ड्राइवर को व्हाट्स पर ऑडियो मैसेज भेजा था।

ये भी पढ़ें:मुस्कान अच्छी लड़की है, शातिर पत्नी साहिल की मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज

मुस्कान ने ड्राइवर से कहा कि कहीं से भी केक ले आए। यह भी कहा कि उसे फोन न करे केवल मैसेज पर बता दे कि केक मिला या नहीं। अगर केक मिल जाए तो हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि हमारा ये सामान है रख लो। माना जा रहा है कि मुस्कान इस तरह से केक मंगाकर बर्थडे पर साहिल को सरप्राइज करना चाहती थी।

पुलिस अब कैब ड्राइवर को लेकर हिमाचल के उन होटलों में जाने की तैयारी कर रही है, जहां-जहां दोनों रुके थे। माना जा रहा है कि मुस्कान को भी पुलिस साथ लेकर जा सकती है। कैब ड्राइवर के अनुसार होटल में दोनों रोजाना तीन बोतल शराब पीते थे। यही नहीं, हिमाचल से लौटते और जाते समय रास्ते में भी गाड़ी रुकवा कर शराब ली और साहिल के साथ ही मुस्कान ने भी पी थी।

बर्थडे का वीडियो अवैध संबंधों पर मुहर

मुस्कान ने वहशी तरीके से अपने पति सौरभ का कत्ल किया और इसके बाद प्रेमी के साथ हिल स्टेशन पर अय्याशी करने के लिए चली गई। 10 साल के प्यार को दरकिनार कर मुस्कान ने सौरभ के खून से हाथ रंग लिए। फिर इन्हीं खून रंगे हाथों से प्रेमी के साथ हिमाचल में होली खेली। वीडियो में दोनों के चेहरे देखकर बिलकुल नहीं लगा रहा कि उन्हें सौरभ की हत्या करने का कोई पछतावा या कानून का कोई डर है। दोनों बेखौफ होकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। केक काटने वाले वीडियो जिस तरह से दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं, दोनों के बीच अवैध संबंधों पर भी मुहर लगा रहा है।

क्या हुआ था कांड

मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र की इंदिरानगर कॉलोनी में 3 मार्च की रात लंदन में नौकरी करने वाले सौरभ की घर के अंदर ही उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने बेहोशी की दवा सौरभ को खाने में खिला दी और इसके बाद सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। लाख छिपाने के लिए सौरभ का सिर धड़कर अलग कर दिया। हाथ के भी कई टुकड़े किए। सिर और हाथ एक बैग में लेकर साहिल अपने कमरे पर चला आया।

सौरभ के शरीर के अन्य हिस्से मकान में छोड़ दिया गया। अगले दिन चार मार्च को मुस्कान एक ड्रम खरीदकर लाई और इसी ड्रम में लाश के कई टुकड़े करके डालने के बाद ऊपर से सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया गया। इतना कुछ करने के बाद ड्रम को घर में ही छोड़कर मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने चले गए। 17 मार्च की वापस लौटी। 18 मार्च को मुस्कान के कबूलनामे के बाद लाश बरामद की गई। पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।