sextortion gang involved in blackmailing through nude calls nine arrested न्यूड कॉल से ब्‍लैकमेलिंग वाले सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत नौ गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sextortion gang involved in blackmailing through nude calls nine arrested

न्यूड कॉल से ब्‍लैकमेलिंग वाले सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत नौ गिरफ्तार

न्यूड कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले सेक्सटार्शन गिरोह का वेस्ट जोन की साइबर सेल और कल्याणपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में शामिल महिला समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा।

Ajay Singh हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on
न्यूड कॉल से ब्‍लैकमेलिंग वाले सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत नौ गिरफ्तार

Sextortion gang busted: व्हॉट्सएप पर न्यूड कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले सेक्सटार्शन गिरोह का वेस्ट जोन की साइबर सेल और कल्याणपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में शामिल महिला समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा। गिरोह ने सहारनपुर की महिला के नाम देहरादून में फर्जी खाता खोल रखा था। जिसमें दो माह के अंदर 16 लाख रुपये विभन्न खातों से आए थे। पुलिस ने खाता फ्रीज करा दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाने में एक पीड़ित ने सेक्सटार्शन के जरिये ब्लैकमेलिंग कर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना शुरू कर कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लिया। उक्त नंबर अर्मापुर नहर के पास ऐक्टिव मिले। शनिवार सुबह पुलिस ने गैंग को नहर के पास से धर दबोचा।

आरोपितों की पहचान सचेंडी के गणेशपुर निवासी गजेंद्र सिंह, अनुज सिंह, पंकज, जनपद फतेहपुर के मीरपुर निवासी राहुल सिंह, भगवानपुर के दीपक कुमार, रिंकू, मलवा चंदन, प्रेमनगर इंद्रजीत सिंह व उसकी पत्नी संध्या के रूप में हुई। इनके पास से 14 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, तीन बाइकें व 2840 रुपये नगद बरामद हुए।

संध्या वीडियो कॉल कर करती थी रिकॉर्ड

डीसीपी के मुताबिक संध्या लोगों को व्हॉट्सएप पर न्यूड वीडियो कॉल करती थी। जब सामने वाला शख्स फोन उठाता था तो वीडियो को रिकॉर्ड करने के साथ स्क्रीनशॉट ले लेती थी। फिर यहां से ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता था। गिरोह के अन्य गुर्गे पीड़ित को कभी पुलिस तो कभी जांच एजेंसी का अफसर बनकर फोन करते थे। उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी।

खोल रखा था फर्जी खाता

गिरोह ने ब्लैकमेलिंग की रकम मंगाने के लिए फर्जी बैंक खाता खोल रखा था। यह खाता सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी सुरेंद्र की पत्नी वर्षा के नाम से देहरादून स्थित कैनरा बैंक शाखा में खोला गया था। पुलिस ने जब डीटेल खंगाली तो पता चला कि इस खाते में दो माह के अंदर 16 लाख रुपये आए थे जिन्हें एटीएम से निकाला गया है। खाते में मात्र 34 हजार रुपये बचे थे जिन्हें फ्रीज करा दिया गया है।

रकम के लिए खोल रखा था फर्जी खाता

गिरोह ने ब्लैकमेलिंग की रकम मंगाने के लिए फर्जी बैंक खाता खोल रखा था। यह खाता सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी सुरेंद्र की पत्नी वर्षा के नाम से देहरादून स्थित कैनरा बैंक शाखा में खोला गया था। पुलिस ने जब डीटेल खंगाली तो पता चला कि इस खाते में दो माह के अंदर 16 लाख रुपये आए थे जिन्हें एटीएम से निकाला गया है। खाते में मात्र 34 हजार रुपये बचे थे जिन्हें फ्रीज करा दिया गया है।

क्‍या बोली पुलिस

डीसीपी वेस्‍ट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। बैंक खाता फ्रीज कराया जा चुका है। गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।