एबीवीपी की टीम पक्षियों के लिए रख रही दाना पानी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में गर्मी से परेशान पक्षियों के लिए अभाविप संयोजक की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी और दाना देने की व्यवस्था की है। इस अभियान में छात्रों और समाज के लोगों की सहभागिता है। यह अभियान...

शाहजहांपुर,संवाददाता। एक ओर गर्मी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है,वहीं दूसरी ओर पशु पक्षियों का हाल बेहाल है। पक्षियों को गर्मी में पानी देने के लिए महानगर के अभाविप संयोजक की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए से सकोरे रखे। जिला एसएफडी संयोजक वैभव सक्सैना ने बताया कि एबीवीपी के इस अभियान में छात्रों एवं युवाओं के साथ-साथ सामाजिक लोग भी भरपूर सहभागिता निभा रहे हैं। सकोरा में चिड़ियों के लिए पानी भरने व दाना रख रहे हैं। यह अभियान पूरे ग्रीष्मकाल तक निरंतर जारी रखा जाएगा। अभाविप महानगर सहमंत्री आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि, एबीवीपी के प्रकल्प स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (विकासर्थ विद्यार्थी) के द्वारा वर्तमान समय भीषण गर्मी से गुजर रहा है।
जिसका अनुभव पूरा समाज कर रहा है। इस समय छोटे जल स्त्रोत सूख गए हैं। पक्षियों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पहल शुरू की है। इसमें छात्रों युवाओं व सामाजिक लोगों के बीच पक्षी बचाओ अभियान शुरू किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।