प्राथमिक विद्यालय में परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ
Shahjahnpur News - कांट के प्राथमिक विद्यालय उर्दू मीडियम में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल के प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी और ब्लाक चेयरमैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 1 से 5 तक के...

कांट। प्राथमिक विद्यालय उर्दू मीडियम कांट में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल, प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवबोधन एवं ब्लाक कॉट के चेयरमैन रईसमियां द्वारा किया गया। इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं चेयरमैन द्वारा विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा 5 तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल, ज्योमेट्री बॉक्स एवं परीक्षाफल, प्रमाण पत्र देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। समस्त स्टाफ से सबा खान, सतेन्दर कुमार, निशात तबस्सुम, असमा बेगम, अनुराधा चौहान, रिको रानियपाल, राजकुमार सभी ने मिलकर छात्र छात्राओं को पुरस्कार, प्रमाण पत्र वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।