Celebrating BJP Foundation Day with Enthusiasm in Tilhar धूमधाम के साथ मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebrating BJP Foundation Day with Enthusiasm in Tilhar

धूमधाम के साथ मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

Shahjahnpur News - भाजपा का स्थापना दिवस तिलहर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए बाजार में पत्रक वितरित किए। भाजपा नेताओं ने कहा कि स्थापना के बाद पार्टी ने सभी वर्गों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 6 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम के साथ मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

धूमधाम के साथ मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस तिलहर। भाजपा का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ मनाया। पार्टी एवं सरकार की नीतियों को लेकर नेताओं ने बाजार में पत्रक वितरित किए।

रविवार को बजरिया वाली धर्मशाला में भाजपा नेता अजय प्रताप यादव व देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्थापना से लेकर अब तक भाजपा पार्टी ने देश हित एवं सभी वर्ग के हितों में ही कार्य किया है। इस दौरान रोहित गुप्ता, संजय पाठक, सविता वर्मा, सतीश शर्मा, सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। उधर पूर्व सभासद मोहित गुप्ता ने कई मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क किया तथा भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार किया।

उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद शुरुआती दौर में भाजपा को केवल दो सीटें लोकसभा चुनाव में मिली थी लेकिन अब अपनी कड़ी मेहनत और कार्यकर्ताओं की लगन से पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर खड़ी हुई है। इस दौरान कमलेश गुप्ता पप्पू, राहुल गुप्ता, प्रदीप गंगवार, संजीव गुप्ता, नितिन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।