कलान में बंद मकान में नकदी समेत लाखों की चोरी
Shahjahnpur News - कलान के सरस्वती नगर में चाट विक्रेता रमेश चंद्र गुप्ता के घर से 6 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात चोरी हो गए। रमेश 5 अप्रैल को मोहनपुर कलुआपुर मेले में गया था। घर लौटने पर ताला लगा पाया और अंदर सारा...

कलान। कलान के सरस्वती नगर में चाट विक्रेता रमेश चंद्र गुप्ता के मकान में 6 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए। पीड़ित रमेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह 5 अप्रैल को मोहनपुर कलुआपुर मेले में चाट की दुकान लगाने गए थे। मंगलवार को जब वह घर लौटे तो देखा कि घर का ताला लगा है, लेकिन कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से सोने का हार, झाले, मंगलसूत्र, पेंडल, पायल, पायजेब और सोने की अंगूठियां चुरा लीं। इसके अलावा पांच पेंडल वाली सोने की कंठी और कीमती साड़ियां भी ले गए। रमेश ने बताया कि चोरों ने पूरे घर को खंगाला और सारा सामान बिखरा हुआ मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।