खानकाह कलीमिया मस्जिद में कुरान पाक मुकम्मल
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में रमज़ान मुबारक के अलविदा नमाज से पहले हजरत सैयद आदिल महमूद कलीमी ने गरीबों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की मदद करना इबादत है और मुसलमान की पहचान प्रेम और भाईचारे...

मीरानपुर कटरा। रमज़ान मुबारक में अलविदा की नमाज से पहले खानकाह कलीमिया के सज्जादानशीन हजरत सैयद आदिल महमूद कलीमी ने गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने की अपील की। कहा जरुरतमंदों की मदद करना इबादत है। हर एक से मोहब्बत और भाईचारे का सलूक मुसलमान की पहचान है। खानकाह कलीमिया मस्जिद में नमाज से पहले हज़रत ने त्योहार की खुशियों में सबको शामिल करने और आपसी रंजिश, मनमुटाव को भूलकर एक दूसरे से गले मिलने की हिदायत की। खानकाह कलीमिया मस्जिद समेत जुमा मस्जिद, गोसिया मस्जिद, नयी मस्जिद, मुगलान मस्जिद, बीबी वाली मस्जिद, छीपियान मस्जिद, आतिशबाजान मस्जिद, अहले हदीस मस्जिद, पोस्ट आफिस मस्जिद, कालोनी मस्जिद, मदीना मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा की गयी। पुलिस और प्रशासन सतर्क रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।