हिरण के बच्चे का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र के अटसलिया में एक हिरण का बच्चा घायल हो गया। लावारिस कुत्तों से बचने के लिए वह पास के मंदिर में चला गया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसने फौरन मौके पर पहुंचकर...

शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा क्षेत्र के अटसलिया में हिरण का बच्चा रोड पर आ गया, जिसको लावारिस कुत्तों ने घायल कर दिया। हिरण का बच्चा जान बचाने पास ही बने एक मंदिर में चला गया, जहां लोगों ने मंदिर को बाहर से बंद कर दिया, ताकि बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को सूचना दी, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण के बच्चे का रेस्क्यू किया। मौके पर वन दरोगा कुसेंद्र पाल सिंह, वनरक्षक मुकेश सिंह को भेजा गया था, हिरण के बच्चे को सकुशल अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया है। वन रेंजर शत्रुघ्न प्रसाद सदर ने बताया कि हिरण के बच्चे को वन विभाग ने अपने पास ही रखा है। ठीक होने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।